UP NEWS: लखनऊ पुलिस कमिनस्‍ट्रेट में बड़ा फेरबदल, 7 अफसरों को इधर से उधर किया गया

UP NEWS: लखनऊ पुलिस कमिनस्‍ट्रेट में बड़ा फेरबदल, 7 अफसरों क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादलों के बाद अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में भी बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। यहां सात अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिनमें एक डीसीपी, पांच एडीसीपी और एक एसीपी शामिल हैं। ममता रानी चौधरी को डीसीपी महिला अपराध बनाया गया है। वहीं, किरण यादव को एडीसीपी मुख्यालय से हटाकर एडीसीपी अपराध की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा गोपी नाथ सोनी को एडीसीपी मुख्यालय बनाया गया है।


इन अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी

तबादले में जितेंद्र कुमार दूबे को एडीसीपी उत्तरी से बदलकर एडीसीपी मध्य नियुक्त किया गया है। डॉ. अमोल मुरकुट को एसीपी बीकेटी से एडीसीपी उत्तरी बनाया गया है। अमित कुमावत को एडीसीपी अपराध से एडीसीपी पूर्वी भेजा गया है। वहीं, ज्ञानेंद्र सिंह को एसीपी यातायात से बदलकर एसीपी बीकेटी नियुक्त किया गया है।


कुछ दिन पहले चला था तबादला अभियान

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े स्तर पर तबादले किए थे। उस दौरान 16 आईएएस और 7 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। इसके बाद 13 डीएसपी और 44 एएसपी के भी तबादले हुए थे। गोरखपुर पीटीएस की डीएसपी प्रिता को एसीपी कमिश्नरेट आगरा, प्रयागराज के एसीपी पंकज लवानिया को डीएसपी मेरठ और एसीपी वरुण कुमार को मुरादाबाद भेजा गया था।


शैलेंद्र सिंह समेत कई अधिकारियों का भी तबादला

इसी क्रम में एलआईयू अयोध्या के डीएसपी शैलेंद्र सिंह को एसीपी आगरा नियुक्त किया गया था। प्रयागराज कुंभ मेला के डीएसपी रामकृष्ण चतुर्वेदी को डीएसपी सुल्तानपुर बनाया गया। देवरिया की डीएसपी आभा सिंह को गोरखपुर, सुल्तानपुर के डीएसपी अब्दुस सलाम खान को एसीपी प्रयागराज और सुल्तानपुर के ही डीएसपी प्रशांत सिंह को मंडलाधिकारी गोरखपुर नियुक्त किया गया था।