Patakha Factory Blast News: लखनऊ के पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 2 लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

Patakha Factory Blast News: लखनऊ के पटाखा फैक्ट्री में जोरदा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दशहरा की तैयारी के लिए घर में बनाए जा रहे पटाखों के दौरान अचानक जोरदार धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज आधे किलोमीटर दूर तक सुनी गई।


दंपति की मौके पर ही मौत

विस्फोट की चपेट में आने से पटाखे बना रहे आलम और उनकी पत्नी मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। आलम का बड़ा बेटा इमरान और पड़ोसी नदीम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में कुल सात लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है।


मकान ध्वस्त, पड़ोसी घरों में दरार

धमाके से आलम का पूरा मकान मलबे में बदल गया। आसपास के कई घरों की दीवारों में भी दरार आ गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है।


पुलिस का आधिकारिक बयान

लखनऊ पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और पांच लोग घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। बचाव अभियान अभी जारी है।


सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के आदेश दिए गए हैं।