UP Politics: विधायक अब्बास अंसारी मेदांता अस्पताल पहुंचकर मंत्री ओपी राजभर का हाल जाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उन्हें 21 सितंबर की दोपहर करीब 3:55 बजे आपातकालीन विभाग में लाया गया था।
डॉक्टरों की निगरानी में इलाज
मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि राजभर का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप कुमार ठक्कर और न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश मिश्रा की देखरेख में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत लगातार बेहतर हो रही है। हालांकि अभी उन्हें कुछ समय तक इलाज और निगरानी में रखा जाएगा।
नेताओं का रुकना जारी
ओम प्रकाश राजभर के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए लगातार नेता और समर्थक अस्पताल पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा, निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद समेत कई दिग्गज नेता उनसे मिलने पहुंचे।
अब्बास अंसारी भी पहुंचे
इसी बीच, मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी भी राजभर से मिलने अस्पताल पहुंचे। हाल ही में अब्बास अंसारी की विधायकी को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला आया था, जिसमें उनकी विधायकी बरकरार रखी गई। अस्पताल प्रशासन ने समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और धैर्य बनाए रखें।