LATEST NEWS

धर्मात्मा निषाद की मौत की सीबीआई करे जांच, निषाद नेता के गांव पहुंचे वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने योगी सरकार से की मांग

निषाद पार्टी के युवा नेता धर्मात्म निषाद की मौत के बाद आज मुकेश सहनी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने धर्मात्मा को समाज का होनहार युवक बताया। सहनी ने कहा कि मौत की सीबीआई जांच करानी चाहिए, ताकि जो भी सच्चाई हो, वह सामने आ सके।

धर्मात्मा निषाद की मौत की सीबीआई करे जांच, निषाद नेता  के गांव पहुंचे वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने योगी सरकार से की मांग

N4N NEWS - विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज स्वर्गीय धर्मात्मा निषाद के गांव नरकटहा, थाना पनियारा, जनपद महराजगंज, उत्तर प्रदेश पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पार्टी इस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

शोकाकुल परिजनों से मिलने के बाद ' सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित श्री सहनी ने कहा कि धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में राजनीति करने के समर्थक नहीं हैं, लेकिन समाज के एक युवा की मौत हुई है और हम इस पर न्याय की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि धर्मात्मा होनहार युवक थे। इस मामले में चार नाम सामने आए लेकिन एक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने संजय निषाद के इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि संजय निषाद खुद सरकार के अंग हैं, यहां से लेकर दिल्ली तक में उनकी ही सरकार है। अगर सरकार उनकी मांग नहीं मान रही है तो उन्हें धरना पर बैठ जाना चाहिए। हमलोग भी उनके समर्थन में आ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होगा, करना होगा। इस मामले में सत्ता में बैठे लोगों का ही नाम आ रहा है। सरकार को हर बिंदु पर निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इसे लेकर प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता को पत्र भी लिखेंगे।

Editor's Picks