UP weather: यूपी वालों तैयार हो जाएं 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए अपने जिलों के हाल!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अब मौसम करवट बदलने वाला है। अगले कुछ घंटों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
48 घंटे तक अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। 11 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पश्चिमी यूपी में फिलहाल हल्की बरसात के ही आसार हैं।
किन जिलों में होगी भारी बारिश
गुरुवार को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा श्रावस्ती, बलिया, देवरिया, सोनभद्र, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और ललितपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
12 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की भी आशंका है।
नेपाल और उत्तराखंड सीमा से सटे जिले
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून की द्रोणी उत्तर की ओर खिसक गई है। इसके चलते तराई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से उठा निम्न दबाव का क्षेत्र इस समय दक्षिणी राजस्थान पर सक्रिय है। इसी वजह से 11 सितंबर को नेपाल सीमा से लगे जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। 12 सितंबर को इसका असर पश्चिमी यूपी तक पहुंचेगा, खासकर उत्तराखंड सीमा से सटे जिलों में। हालांकि 13 सितंबर से बारिश की तीव्रता कम होने लगेगी।
शुष्क रहेगा बाकी प्रदेश
उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से को छोड़कर बाकी जिलों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश जरूर हो सकती है, लेकिन सामान्य तौर पर मौसम शुष्क और उमसभरा ही बना रहेगा।