President Visit To Mathura: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का वृंदावन में जोरदार स्वागत,बांके बिहारी के दर्शन किए

मथुरा-वृंदावन: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अपने दौरे के दौरान वृंदावन स्थित प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं। इस खास अवसर पर मंदिर परिसर को देशी और विदेशी फूलों से सजाया गया था। मंदिर के दरवाजे पर उनका स्वागत हाई पावर्ड कमेटी के सदस्य सेवायत दिनेश गोस्वामी ने किया। इसके बाद विजय कृष्ण गोस्वामी उन्हें मंदिर के गर्भगृह तक लेकर गए।
परंपरागत रीति से हुआ पूजन
मंदिर में सेवायत गौरव गोस्वामी, फ्रैंकी गोस्वामी और शैलेन्द्र गोस्वामी ने राष्ट्रपति को विधिवत पूजा-अर्चना कराई। सबसे पहले बिहारी जी के दर्शन करवाए गए। इसके बाद कन्नौज से विशेष रूप से मंगाए गए इत्र से देहरी पूजन कराया गया। पूजन के बाद श्रीकुंजबिहारी अष्टक का पाठ हुआ और राष्ट्रपति ने भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त किया।
फूलों से सजी रही मंदिर की देहरी
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह तक हर जगह गुलाब, गेंदा और विदेशी फूलों की खूबसूरत झालरें लगाई गई थीं। पूरा परिसर भक्तिमय और दिव्य वातावरण से भर उठा था।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राष्ट्रपति के मंदिर दौरे के दौरान सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए। मंदिर के अंदर और बाहर सुरक्षा बलों ने ऐसा घेरा बनाया था कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को अचानक प्रवेश की अनुमति नहीं थी। बताया गया कि सुरक्षा का आलम यह था कि “कोई परिंदा भी पर नहीं मार सका।” मंदिर की छतों पर भी विशेष तैनाती की गई थी। चूंकि बांके बिहारी मंदिर परिसर में बंदरों की बहुतायत रहती है, इसलिए बंदरों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम को गुलेल और एयरगन के साथ छतों पर तैनात किया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही थी।
श्रद्धालुओं में उत्साह
राष्ट्रपति के मंदिर आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि सुरक्षा कारणों से मंदिर में आम श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक थी, लेकिन बाहर खड़े भक्तों ने राष्ट्रपति की एक झलक पाने की कोशिश की। राष्ट्रपति मुर्मू ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि उन्हें यहां आकर आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा का अनुभव हुआ।