UP NEWS: पूर्व विधायक के भांजे का शव कमरे में मिलने से मचा हड़कंप, शव पर पड़ गए थे कीड़े, मां को पता ही नहीं चला

UP NEWS: पूर्व विधायक के भांजे का शव कमरे में मिलने से मचा ह

लखनऊ: लखनऊ के गोमतीनगर में रानीगंज के पूर्व विधायक के भांजे और इंजीनियर अतुल कुमार तिवारी (42) का शव संदिग्ध हालात में घर से मिला। शव पहली मंजिल पर कमरे में पड़ा था और उसमें तीन से चार दिन पुराने होने के चलते कीड़े पड़ गए थे। मंगलवार को कमरे से तेज बदबू आने पर मां सुधा ने पुलिस और बेटी गीतिका को सूचना दी।


मां और बेटे में नहीं होती थी बातचीत

अतुल अपनी मां सुधा (70) के साथ गोमतीनगर के विराम खंड स्थित घर में रहते थे। मां ग्राउंड फ्लोर पर और अतुल पहली मंजिल पर रहते थे। पड़ोसियों का कहना है कि मां-बेटे में बातचीत बहुत कम होती थी। अतुल अक्सर बाहर का खाना खाते थे और अपने कमरे में ही रहते थे।


पुलिस पहुंची तो मिली लाश

पुलिस के अनुसार जब दरवाजा खोला गया तो कमरे में इतनी बदबू थी कि खड़ा होना मुश्किल था। शव पूरी तरह गल चुका था। एसीपी गोमतीनगर बृज नारायण सिंह ने बताया कि अतुल की कलाइयों पर कई कट के निशान थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।


पूर्व विधायक भी पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलने के बाद रानीगंज से भाजपा के पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अतुल अपने पिता की मौत के बाद से परेशान रहते थे। घर में मां सुधा और अतुल ही रहते थे।


डॉगी हुआ विचलित

बुजुर्ग मां सुधा ने एक डॉग पाल रखा है। आसपास के लोगों ने बताया कि कमरे से बदबू आने पर डॉगी बार-बार कमरे के पास घूम रहा था और बेचैन दिख रहा था। जब पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो वह शव के पास खड़ा होकर परेशान हो गया। बाद में मोहल्ले वालों ने उसे पकड़कर अंदर किया।


पत्नी से चल रहा था विवाद

परिवारजनों के अनुसार अतुल का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी मायके चली गई थी और काफी समझाने के बाद भी वापस नहीं लौटी। इसके बाद से ही अतुल घर के कमरे में बंद रहते थे और बाहर निकलना कम कर दिया था। पूर्व विधायक अभय कुमार ने बताया कि अतुल के पिता पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में मैनेजर थे। मोहल्ले वालों का कहना है कि सुधा और अतुल का किसी से खास मेलजोल नहीं था।