UP Madarsa Board Result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड का ऑनलाइन जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक

लखनऊ: यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए हजारों छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है। इस बार कुल 87.66% परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
मुंशी, मौलवी और आलिम परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
सेकेंडरी स्तर की मुंशी और मौलवी परीक्षाओं में 85.07% छात्र पास हुए हैं, जबकि सीनियर सेकेंडरी स्तर की आलिम परीक्षा में 94.62% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। यह रिजल्ट पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर माना जा रहा है।
68 हजार से ज्यादा छात्र हुए थे शामिल
इस साल यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 68,423 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक किया गया था। परीक्षाएं दो शिफ्टों में हुई थीं और इसमें तीन प्रमुख कोर्स शामिल थे – मुंशी (फारसी), मौलवी (अरबी) और आलिम (अरबी/फारसी)।
रिजल्ट की घोषणा मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने की
मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की घोषणा उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने की। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ऑनलाइन जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र अपना परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले यूपी मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Madarsa Board Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी कक्षा और रोल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
छात्रों में खुशी, बोर्ड ने दी शुभकामनाएं
रिजल्ट जारी होते ही छात्रों और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मदरसा बोर्ड और शिक्षा विभाग ने सभी सफल छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।