IAF माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के तालाब में गिरा एयरक्राफ्ट, छात्रों ने बचाई पायलट की जान
प्रयागराज में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी के कारण अनियंत्रित होकर शहर के केपी कॉलेज के पीछे स्थित एक तालाब में जा गिरा। गनीमत रही कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
Prayagraj - प्रयागराज के घनी आबादी वाले इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वायुसेना का एक छोटा विमान तेज धमाके के साथ केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने सामान्य रूप से उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह तेजी से नीचे की ओर आने लगा। हादसे के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
स्थानीय लोग बने मददगार, ऐसे बचाया गया जीवन
हादसे के समय मौके पर मौजूद पदम सिंह ने बताया कि उन्होंने रॉकेट जैसी तेज आवाज सुनी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो विमान दलदल में फंसा हुआ था। बिना समय गंवाए स्थानीय लोग तालाब में कूद गए और विमान में फंसे लोगों की मदद की। स्थानीय नागरिकों की तत्परता और सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
रूटीन ट्रेनिंग पर था माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट
भारतीय वायुसेना (IAF) की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट एक 'रूटीन ट्रेनिंग सॉर्टी' पर था। विमान में दो पायलट सवार थे। वायुसेना ने पुष्टि की है कि दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। पायलटों की सुरक्षा की खबर मिलते ही प्रशासन और सैन्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रेस्क्यू ऑपरेशन और सुरक्षा घेरा
घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम अब विमान को तालाब से बाहर निकालने के काम में जुटी है। तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि आम लोगों की भीड़ को रोका जा सके। क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से मलबे को निकालने की कोशिश की जा रही है, ताकि इसे आगे की तकनीकी जांच के लिए भेजा जा सके।
हादसे के कारणों की जांच शुरू
वायुसेना और स्थानीय प्रशासन की एक संयुक्त टीम इस दुर्घटना की गहन जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर इसे तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने का मामला माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वायुसेना के सुरक्षा मानकों के तहत हर पहलू की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।