N4N DESK - अपने पिता की पहली बरसी के दिन ही भाई बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया की कार के ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई। एक ही दिन पहले पिता और एक साल बाद भाई बहन की मौत के संयोग से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं।
हादसा मंगलवार तड़के करीब चार बजे हाफिजगंज में सेंथल मार्ग पर कर्बला के निकट हुआ। बताया गया कि गांव भंडसर निवासी मुन्ने बख्श (30 वर्ष) की बड़ी बहन हल्द्वानी में रहती है। उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। उसे देखने के लिए मुन्ने, अपने भाई बन्ने बख्श, भाभी सीमा, मेहंदी हसन के साथ कार से गए थे। कार गांव का ही युनुस चला रहा था। जहां से मंगलवार तड़के वह लोग कार से वापस लौट रहे थे।
आज पिता का थी बरसी
मुन्ने के पिता की आज पहली बरसी थी। जिसमें शामिल होने के लिए सभी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान वहां से मुन्ने की छोटी बहन मुस्कीन भी मायके आने के लिए कार में सवार हो गई। उसकी ससुराल लालकुआं में है। हाफिजगंज में सेंथल मार्ग पर कर्बला के निकट इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में मुन्ने और उनकी बहन मुस्कीन (40 वर्ष) की मौत हो गई। मेहंदी हसन, बन्ने, सीमा और कार चालक घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मुस्कीन का शव उसके ससुराल वाले लालकुआं ले गए।
संयोग पर गांव वाले स्तब्ध
मुन्ने का निकाह दो साल पहले हुआ था। उसके बच्चे नहीं हैं। वहीं मुस्कीन के पांच बच्चे हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिस तारीख पर पिता की मौत हुई, उसी तारीख पर बेटा-बेटी की मौत होने से गांववाले भी स्तब्ध हैं।