बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CRIME NEWS - गर्लफ्रेंड से शादी के लिए पिता ने प्रेमी के सामने रखी अमीर बनने की शर्त, युवक ने पैसे कमाने के लिए किया अनोखा कारनामा

CRIME NEWS - गर्लफ्रेंड से शादी की शर्त को पूरा करने के लिए युवक ने ऐसा कदम उठाया कि अब उसे जेल की सैर करनी पड़ गई है। युवक ने अमीर बनने के लिए बैंक लूटने की कोशिश की। लेकिन वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हुआ।

CRIME NEWS - गर्लफ्रेंड से शादी के लिए पिता ने प्रेमी के सामने रखी अमीर बनने की शर्त, युवक ने पैसे कमाने के लिए किया अनोखा कारनामा

N4N DESK - पुरानी हिन्दी फिल्मों में हिरोइन का अमीर बाप अक्सर गरीब हीरो के सामने पैसे कमाने का शर्त रखता था। जिसमें हीरो कड़ी मेहनत से इस शर्त को पूरा करता है। अब ऐसी ही एक कहानी रियल लाइफ में सामने आई है। यहां प्रेमी के सामने युवती के पिता ने शादी कराने के लिए पहले रुपये कमाकर लाने की बड़ी शर्त रख दी। प्रेमी ने भी किसी हीरो की तरह शर्त को मान लिया और अमीर बनने की कोशिश में जुट गया। लेकिन फिल्मों की तरह यहां चुटकियों में पैसे कमाना आसान नहीं होता। यह बात सही साबित हुई। युवक ने पैसे कमाने के लिए बैंक लूटने की प्लानिंग बनाई। हालांकि उसकी प्लानिंग फेल हो गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह पूरा मामला कानपुर से जुड़ा है। मोहब्बत के नाम पर अपराध की राह पर निकले आरोपी का नाम लवी है. जिसकी उम्र सिर्फ 21 साल है। लवीश को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लूट की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को जो जानकारी दी, उसने सभी को हैरान करदिया। 

प्रेमिका के लिए किया सब

लवीश ने बताया कि वह क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता है। उससे शादी भी करना चाहता है। हालांकि प्रेमिका के पिता ने उसके सामने शर्त रख दी कि अगर वह पैसे कमाकर बड़ा आदमी बन जाता है तो वह अपनी बेटी से उसका विवाह कर देंगे। इस मुश्किल शर्त को पूरा करने का लवीश को सबसे आसान रास्ता बैंक लूटना लगा।

लूट के तरीके के लिए किया सर्च

आरोपी ने बताया कि वह कई दिनों से रुपये कमाने के तरीके जानने के लिए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स देख रहा था। पुलिस को उसके एप्स की सर्च हिस्ट्री में लूट के वीडियो के लिंक मिले हैं। इसी दौरान उसे बैंक लूट के तरीकों के बारे में पता लगा। फिर कई वीडियो देखने के बाद उसने बैंक लूट के लिए तमंचा व अन्य हथियार जुटाए और बैंक पहुंच गया। बैंक जाने से पहले उसने प्रेमिका को फोन भी किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। 

बाइक नहीं साइकिल से पहुंचा बैंक

इसके बाद वह घर से मंदिर जाने की बात कहकर साइकिल से निकला और बैंक पहुंचा। उस समय  दिन में बैंक में शांति से काम चल रहा था। इसी दौरान लवीश ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया।  हाथापाई में सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक जमीन पर गिर गई। गार्ड पर हमला होते देख बैंक में मौजूद मैनेजर और कैशियर दौड़कर आए और हमलावर को पकड़ने की कोशिश की।  तीनों लोग मिलकर आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के आने पर उनके सुपुर्द कर दिया। 

गर्लफ्रेंड को बोला था इनोवा गिफ्ट में देने का

आरोपी ने बताया कि पिता के पैसे कमाकर लाने की बात के बाद प्रेमिका ने भी बात करनी बंद कर दी थी। इसी वजह से वह बौखला गया और जल्द से जल्द पैसे कमाने के लिए हाथ पांव मारने लगा। उसने तय किया था कि रुपये आते ही अपनी प्रेमिका को एक एक इनोवा कार खरीदकर देगा और उसके बाद ही उसके पिता से शादी की बात करेगा।

दिमागी स्थिति ठीक नहीं

 डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसका मोबाइल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार का कहना है कि पूछताछ में बहुत सी बातें आरोपी ने बताई हैं। उसकी बातों की तस्दीक की जा रही है।

बता दें कि कानपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घाटमपुर कस्बा शाखा के मैनेजर, कैशियर और गार्ड ने मिलकर बैंक लूटने आए नकाबपोश को पकड़ लिया। वारदात को अंजाम देने के लिए साइकिल से पहुंचे नकाबपोश ने तीनों पर धारदार हथियारों से वार कर उन्हें घायल कर दिया। हालांकि जख्मी होने के बाद भी तीनों ने लुटेरे को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी पतारा के संचितपुर गांव का रहने वाला है और बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।

Editor's Picks