बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुत्ते के चक्कर में बुर्जुग दंपत्ति की लड़कियों ने कर दी पिटाई! मच गया बवाल, देखें वायरल वीडियो

नोएडा में बु्र्जुग दंपति को मारने वाली घटना न केवल समाज में बढ़ते असहिष्णुता को दर्शाती है बल्कि कुत्तों के प्रति बढ़ते लगाव और इंसानों के प्रति घटते संयम को भी सामने लाती है।

कुत्ते के चक्कर में बुर्जुग दंपत्ति की लड़कियों ने कर दी पिटाई! मच गया बवाल, देखें वायरल वीडियो
कुत्ते के चक्कर में बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई!- फोटो : SOCIAL MEDIA

Women Slaps Elder Couple: नोएडा के सेक्टर-78 की हाइड पार्क सोसाइटी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां एक बुजुर्ग दंपत्ति से कुत्ता घुमाने को लेकर झगड़ती हुई नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग दंपत्ति ने लड़कियों को पार्क में कुत्ते को बिना पट्टा घुमाने पर टोका था, जिससे कहासुनी शुरू हुई और लड़कियों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर हाथ उठा दिया। यह घटना एक शख्स के कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।


सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @arvinduttam_ND नाम के यूजर ने पोस्ट किया, और यह तेजी से वायरल हो गया। इंटरनेट यूजर्स ने बुजुर्ग दंपत्ति के प्रति हिंसा दिखाने पर लड़कियों की आलोचना की और उनके इस व्यवहार को अमर्यादित बताया। कई यूजर्स ने इस घटना पर नाराजगी जताई, कुछ ने लिखा, "इसे कहते हैं कुत्ते की संगत में कुत्ता बन जाना," तो किसी ने कहा कि नोएडा में इंसानों से ज्यादा कुत्तों को अहमियत दी जा रही है।




कमेंट्स में अधिकांश लोग इस घटना को गलत बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि सोसाइटी में कुत्ते को घुमाने के नियमों का पालन करना चाहिए और किसी पर हाथ उठाना अनुचित है।


घटना के विवरण

वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुनाई देता है कि बुजुर्ग दंपत्ति ने लड़कियों को कुत्ते को बिना पट्टा घुमाने पर टोका था। हालांकि, वीडियो में कुत्ते के गले में पट्टा दिख रहा है, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि असल में झगड़ा क्यों हुआ। इस घटना के बाद, लड़कियां गुस्से में अपने कुत्ते के साथ वहां से चली गईं, जबकि आसपास खड़े लोग पूरी घटना का वीडियो बना रहे थे।

Editor's Picks