National News: दो मुस्लिम लड़कियों के साथ केवल इस वजह से दुर्व्यवहार किया गया कि उन्होंने हिंदू लड़कों से मित्रता की थी। इन लड़कियों की आयु बहुत कम थी। इसके बावजूद मौलाना ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उनके हिजाब को हटवाया और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस दौरान बच्चियां बार-बार वीडियो न बनाने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।
वायरल वीडियो में मौलाना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके परिवार वालों को बुला लो। इस पर बच्चियां कहती हैं कि उनके घर वाले यहां कैसे आएंगे। देवबंद में कई मुस्लिम युवकों ने दोनों बच्चियों को घेरकर काफी समय तक पूछताछ की। इस पूछताछ का नेतृत्व एक मौलाना साहब कर रहे थे।
पूछताछ के दौरान एक मौलाना साहब ने अपने हाथ में मोबाइल का कैमरा चालू कर दिया।छताछ के दौरान एक मौलाना साहब मोबाइल कैमरा लेकर आए और एक छोटी बच्ची को एक तरफ आने के लिए कहा। उन्होंने बच्ची को थप्पड़ मारते हुए हिजाब हटाने के लिए कहा और उससे सवाल-जवाब करने लगे। पास खड़ा एक व्यक्ति बार-बार उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा था कि बच्ची बहुत छोटी है, उसे इस तरह परेशान न करें, लेकिन मौलाना साहब पर मोरल पुलिसिंग का जुनून सवार था। वे वीडियो बनाते हुए बच्ची से पूछताछ करते रहे।
वीडियो में मौलाना साहब कहते हैं, "ऐ लड़की, इधर आ, इधर आ।" इस पर दूसरा व्यक्ति उन्हें रोकते हुए कहता है, "अरे, उसकी उम्र तो देख लो, यार, उसकी उम्र क्या है?" हालांकि, मौलाना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह लड़की से हिजाब उतारने के लिए कहते हैं। इसके बाद दूसरी बच्ची को भी बुलाया जाता है। उनसे पूछा जाता है कि वे दोनों कहां से आई हैं। लड़कियां वीडियो न बनाने के लिए कहती हैं, लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुनता। एक ओर मौलाना साहब छोटी बच्ची के साथ हैं।
पुलिस ने लड़कियों की शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। बहरहाल इस घटना ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया है.