UP NEWS: महाकुंभ को सफल बनाने के लिए एक तरफ राज्य सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं जमीन से लेकर आसमान तक एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता यहां तक की गंगा जी के अंदर भी ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी पानी के अंदर और बाहर दोनों तरफ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।
तो वही महाकुंभ में आतंकी वारदात कर 1000 लोगों को मारने की धमकी देने वाला एक छात्रा को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। मेला पुलिस ने उसके बिहार स्थित गृह जनपद पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में एक बात सामने आई है कि उसने अपने दोस्त को फसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर धमकी भरा पोस्ट किया था फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर प्रयागराज ले आई है। और उससे पूछताछ कर रही है।
बता दे पूरा मामला 31 दिसंबर का है 31 दिसंबर को मामला सामने आने के अगले ही दिन मेला कोतवाली थाने में अज्ञात में एफआईआर दर्ज कराई गई थी मेला पुलिस की साइबर थाना पुलिस के साथ ही खुलासे के लिए तीन अलग-अलग टीमें लगाई गई थी बात महाकुंभ की थी इसलिए पुलिस एक्टिव हो गई थी और जल्द ही इस मामले को सुलझाने के लिए लग गई थी सूत्रों के मुताबिक आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर पता चला कि जिस नंबर से आईडी बनाई गई है वह बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज से लिया गया था इसी आधार पर तीन टीमें बिहार जाकर उसकी तलाश में पूर्णिया में अलग-अलग स्थान पर दबिश दे रही थी तब जाकर पुलिस को सफलता मिली और मामले का खुलासा हुआ।