बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP NEWS: युवती ने कहा मुझसे शादी करोगे हां में फंसा युवक गंवाए 50 लाख रुपये

UP NEWS: युवती ने कहा मुझसे शादी करोगे हां में फंसा युवक गंवाए 50 लाख रुपये

UP NEWS: बरेली के एक युवक को वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से शादी और सुनहरे भविष्य का झांसा देकर 50 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया गया। युवक ने काफी समय बाद इस धोखाधड़ी को समझा और एसपी सिटी से शिकायत की। मामले में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


कैसे हुई ठगी?

राधेश्याम एन्क्लेव निवासी युवक, जो एक बड़ी कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत है, ने शादी के लिए एक वैवाहिक वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। यहां निशा अग्रवाल नाम की युवती से संपर्क हुआ। बातचीत के दौरान निशा ने खुद को स्कॉटलैंड में ई-कॉमर्स मार्केट प्लेटफॉर्म पर कार्यरत बताया और शादी के लिए सहमति दी। निशा ने युवक को यह भी बताया कि उसका परिवार बंगलूरू में रहता है। उसने दोनों की कमाई बढ़ाने और सुनहरे भविष्य का वादा करते हुए अपनी कंपनी में निवेश करने को कहा। उसने हर ऑर्डर पर 15-20% मुनाफा दिलाने की बात कही।


झांसे में आकर शुरू हुआ निवेश

युवक ने निशा पर विश्वास करते हुए पहले एक लाख रुपये का भुगतान किया। इसके बाद निशा ने उसे 105 डॉलर का मुनाफा दिखाया। भरोसा बढ़ने पर युवक ने 11 और ऑर्डर किए और कुल 46 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। निशा ने युवक को अपने पिता निवाश अग्रवाल और ताऊ शशि अग्रवाल से भी बात कराई। इन दोनों ने भी युवक को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। बाद में, निशा ने क्रिप्टो वॉलेट के जरिए दो लाख रुपये और ट्रांसफर कराए।


पैसे वापस मांगने पर और ठगी का प्रयास

काफी समय तक मुनाफा न मिलने पर युवक ने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर निशा ने 9517 डॉलर और ट्रांसफर करने की मांग की। ठगी का एहसास होने पर युवक ने एसपी सिटी मानुष पारीक से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।


सावधानी बरतने की अपील

एसपी सिटी ने कहा कि वैवाहिक वेबसाइटों का उपयोग करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतनी चाहिए। अंजान व्यक्तियों पर तुरंत विश्वास न करें और निवेश जैसे मामलों में पूरी जांच-पड़ताल करें। अगर ठगी का शिकार हो जाएं, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी से सतर्क रहने की आवश्यकता को फिर से उजागर कर दिया है।

Editor's Picks