बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को वोट न देना दलित महिला को पड़ा भारी! SP के लोगों ने उतारा मौत के घाट, मृतका के पिता का आरोप

भाजपा ने एक्स पर दुखी महिला के पिता का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि एसपी पर महिला की हत्या का आरोप लगाया क्योंकि उसने एसपी को वोट देने से इनकार कर दिया था।

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को वोट न देना दलित महिला को पड़ा भारी! SP के लोगों ने उतारा मौत के घाट, मृतका के पिता का आरोप
UP में SP के लोगों ने वोट ने देने पर महिला को मारा- फोटो : SOCIAL MEDIA

UP karhal bypoll Election: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक 23 वर्षीय दलित महिला मृत पाई गई, उसके परिवार ने आरोप लगाया कि करहल विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार (20 नवंबर) को महिला के अपहरण और हत्या के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला के पिता ने एक शिकायत में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता प्रशांत यादव पर उनकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया। प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का मंगलवार रात करीब 12 बजे अपहरण कर लिया गया और बाद में यादव ने डॉ. मोहन कठेरिया की मदद से जहर देकर हत्या कर दी।

महिला का शव बुधवार (20 नवंबर) की सुबह कंजारा गांव के पास एक खेत में मिला। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''एफआईआर में नामित दोनों आरोपियों डॉ. मोहन कठेरिया और प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

हत्या को लेकर बीजेपी, एसपी पर आरोप-प्रत्यारोप

 भाजपा ने एक्स पर दुखी महिला के पिता का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि एसपी पर महिला की हत्या का आरोप लगाया क्योंकि उसने एसपी को वोट देने से इनकार कर दिया था. “करहल में, समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव और उनके साथियों ने एक दलित लड़की की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने 'साइकिल' (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट देने से इनकार कर दिया था। मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि,  सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''यह भाजपा द्वारा समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है, जो अक्सर ऐसी गतिविधियों में शामिल रहती है। इसका सपा से कोई लेना-देना नहीं है।

करहल में किसकों कहां से मिली सीट

पारिवारिक गढ़ करहल में पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पोते और सपा के तेज प्रताप सिंह उपचुनाव में अपने 'फूफा' अनुजेश प्रताप सिंह से मुकाबला कर रहे हैं। बसपा ने अवनीश कुमार शाक्य को मैदान में उतारा है। इस सीट पर कुल सात उम्मीदवार हैं, जिनमें आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), सर्वजन सुखाय पार्टी, सर्व समाज जनता पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। इससे पहले कन्नौज संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद चुने जाने पर अखिलेश यादव द्वारा विधायक के रूप में सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी थी।

Editor's Picks