UP DESK : लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 जनवरी को हुई डबल मर्डर का डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने खुलासा कर दिया है। 16 तारीख को दोपहर में थाना मलिहाबाद में इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी यहां पर रहने वाली गीता नाम की एक महिला और उसकी एक बच्ची का कत्ल हो गया है। इस सूचना पर तत्काल इंस्पेक्टर मलिहाबाद और एसीपी मलिहाबाद और फोरेंसिक की टीम और सभी अधिकारी गढ़ वहां पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने सारे एविडेंस एकत्रित किया और तत्काल शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और संबंधित धाराओं में इसमें मृतका के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामला डबल मर्डर का था। इसलिए तत्काल दो टीमें गठित की गई। एसपी मलिहाबाद और एसीपी खाला बाजार के नेतृत्व में दोनों टीमें लगाई गई।
घटना के 12 घंटे के अंदर ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया। जो मामला इसमें सामने आया है उसमें पता चला की आरोपी मृतक महिला के पति के दूर के रिश्ते का भतीजा था जो उसी गांव में रहता था। जिसका नाम विकास जायसवाल था। मलिहाबाद में कपड़े की दुकान पर काम करता था। उसका लॉकडाउन से इस महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दोस्ती के दौरान आरोपी युवक का महिला के घर आना-जाना रहा। महिला का पति मुंबई में काम करता था। दोनों लोग वापस में काफी घुल मिल गए।
इस घटना के पहले 15 से 20 दिन से आरोपी युवक को महसूस हो रहा था कि महिला उसे इग्नोर कर रही है। उसका फोन नहीं उठा रही है। इस बात से वह अंदर से काफी नाराज था। घटना वाले दिन आरोपी क घर के पीछे बिजली के खंभे की मदद से घर में घुसा और उसने दरवाजा ना खटखटाकर उसने बर्तन गिराया। जिससे महिला को लगा कि बाहर कोई जानवर आ गया है। महिला ने दरवाजा खोला तो यह अंदर आ गया फिर महिला और आरोपी युवक के बीच कहां सुनी हुई। वहीं पर रखे डंडे से महिला के सर पर मारा। उसके बाद महिला चीखी। जिसके बाद उसकी बच्ची जाग गई। उसके बाद किचन से चाकू उठाकर महिला के गर्दन पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद बच्ची की भी हत्या कर दी। पुलिस को सर्विलांस की मदद से यह बात पता चली की पिछले 11 महीने में आरोपी युवक ने इस महिला को 1600 कॉल किया था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और मामले का खुलासा हुआ।
लखनऊ से आसिफ की रिपोर्ट