N4N DESK - हाड़कंपा देनेवाली ठंड और शीतलहरी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। यह छुट्टी 31 से 14 जनवरी तक के लिए की गई है। यह आदेश यूपी शिक्षा विभाग ने जारी किया है।
सर्दी के प्रकोप को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि हर रोज बढ़ रही ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
एक जनवरी से बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी के बाद कोहरा व सर्दी और बढ़ेगी। वहीं बारिश के बाद कोहरे की आमद हो रही है। हाईवे व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह व रात को ही कोहरे की हल्की परत दिखाई दे रही है। शीतलहर से बचाव के लिए लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।