UP NEWS: माफिया अतीक अहमद के चौथे बेटे एहजम ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित हटवा गांव छोड़कर कोलकाता का रुख किया है। एहजम ने कोलकाता स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान में स्नातक (बीए) में दाखिला लिया है। उसने पढ़ाई के अधिकार के तहत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके फैसले के बाद उसे कोलकाता जाकर पढ़ाई करने की अनुमति दी गई।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला और कोलकाता जाने की तैयारी
एहजम ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में शिक्षा के अधिकार का हवाला देकर अपनी पढ़ाई पूरी करने की अनुमति मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना पक्ष रखा और अदालत ने एहजम को कोलकाता जाकर स्नातक की पढ़ाई करने की मंजूरी दी। इसके बाद उसने कोलकाता स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया।
पुलिस सुरक्षा के बीच कोलकाता रवाना
एहजम पहले अपने छोटे नाबालिग भाई के साथ पुलिस सुरक्षा में हटवा गांव में रह रहा था। लेकिन वह सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर वाराणसी पहुंचा और वहां से फ्लाइट के जरिए कोलकाता चला गया। इस घटना के बाद जिले की पुलिस अलर्ट हो गई और सरायइनायत इलाके में उसे रोक लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और यूनिवर्सिटी में दाखिले से संबंधित दस्तावेज पुलिस को दिखाए।
बंगाल सरकार संभालेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत एहजम को कोलकाता जाकर पढ़ाई करने की अनुमति मिली है। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब बंगाल सरकार की होगी। पुलिस के अनुसार, एहजम कोलकाता में राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी करेगा।
पृष्ठभूमि और विवाद
एहजम के कोलकाता जाने के घटनाक्रम के दौरान यह विवाद भी उठा कि उसने पुलिस को बिना सूचित किए ही हटवा गांव छोड़ा। हालांकि, दस्तावेजों की पुष्टि के बाद उसे आगे जाने की अनुमति दी गई। अतीक अहमद के परिवार के अन्य सदस्यों की पृष्ठभूमि और कानूनी मामलों के कारण यह घटना पुलिस और प्रशासन के लिए सतर्कता का विषय बनी रही। एहजम का कोलकाता जाना अब कानून और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत तय प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को लेकर प्रशासन अलर्ट है।