DESK - उत्तर प्रदेश के बहराइच जिलें में हिंसा की आग फैली हुई हैं। उपद्रवियों ने शहर में गजब का तांडव मचा का रखा हुआ है। दंगाइयों ने कई शो रूम -दुकानों और घरों जला दिए हैं। वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। जहां पुलिस और प्रशासन इस स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोल दिया है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की शासन व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शासन की चूक की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई । केवल बहराइच में नहीं । बनारस के रामनगर के सदियों पुराना मेला लगता है वहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यावस्था नहीं होने से वहां पर लाठी चली कई लोगों को चोट आई है। अखिलेश यादव ने कहा कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में आप देख रहे होगें कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मनमानी कर रहे हैं। लखीमपुर में किसने नहीं देखा कि विधायक को झापड़ मारा गया और फिर इस मामले में क्या कार्रवाई हुई।
जिला प्रशासन ने नहीं की पूरी प्लानिंग
उन्होंने कहा है कि सबसे पहले मेरी अपील होगी कि जो जो पक्ष इसमें हैं। सभी लोग कानून व्यवस्था बनी रहे उसी दिशा में काम करे । जो घटना हुई है वो दुखद है। सरकार को न्याय करना चाहिए । एक चौकी इंचार्ज या मौके पर कोई छोटा अधिकारी हट जाए उससे कानून वयवस्था नहीं संभलेगी । जिस समय जुलूस निकलने का का शुरू हुआ। कम से कम प्रशासन को इस बात का ध्यान ऱखना चाहिए था कि जो जुलूस निकल रहा है उसका रूट क्या है उस रूट पर पुलिस सुरक्षा है या नही है। पुलिसवालों की संख्या पर्याप्त है या नहीं। इसके साथ साथ उन लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा है।
प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था क्या किसी को अपमानित कर रहे हैं। यह पूरी जिम्मेदारी शासन की थी।
प्रशाशन को खुद लॉ एंड ऑडर को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए। वहां जिलाधिकारी कोई पहली बार तमाशा ही देख रहे है। इससे पहले भी वहां तामाशा हुआ है। उस पहले समाजवादियों पर वहां लाठीचार्ज की गई।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा मैं जनता से अपील करूंगा कि बीजेपी का चाल समझिए कि ये नफरत और झगड़ा कराकर ही सामाज को बाटकर के अपना राजनीतिक लाभ लेना चाहते है।
बता दें कि रविवार को हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदायों के बीच विवाद हो गया था।इसके बाद हिंसा भड़क गई। दोनों समुदाय के बीच पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। इसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई।
REPORT - RITIK KUMAR