इस IPS अधिकारी का VRS मंजूर, इन कारणों का हवाला देकर ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
आईपीएस अधिकारी द्वारा निजी एवं पारिवारिक कारणों का उल्लेख करते हुए दायर की गई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की अर्जी को आज स्वीकार कर लिया गया है।

N4N डेस्क: भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच की एक आईपीएस अधिकारी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. उत्तराखंड कैडर की इस आईपीएस ने निजी और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन दिया था. वर्तमान में वह सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थीं।रचिता को तेज तर्रार अफसर माना जाता है. वह उत्तराखंड के कई जिलों में एसपी के तौर पर काम कर चुकी हैं.विजिलेंस में तैनाती के दौरान उनके काम को खूब सराहना मिली थी.
दरअसल, रचिता जुयाल ने कुछ महीने पहले मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वीआरएस के लिए अर्जी भेजी थी।वर्तमान में वह सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थीं।उन्होंने अपनी सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं, जिनमें राज्यपाल के एडीसी (ADC) का पद और इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति शामिल है।अधिकारिक तौर पर उन्होंने निजी और पारिवारिक कारणों को इस्तीफे की वजह बताया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्होंने निजी क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं के चलते सरकारी सेवा छोड़ने का फैसला किया है।
खास बात ये है कि उनके पिता भी सीबी-CID में इंस्पेक्टर थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि पिता को ही देखकर उन्होंने पुलिस सेवा में जाने का मन बनाया था. रचिता बॉलवुड एक्टर राघव जुयाल की बहू भी हैं. उनके छोटे भाई यशस्वी जायसवाल ने रचिता ने शादी की है.