बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Viral Video: इस आदमी के हाथों में है जादू, किया ऐसा काम की एक झटके में रोटी की दे दी मैगी की शक्ल

Viral Video: इस आदमी के हाथों में है जादू, किया ऐसा काम की एक झटके में रोटी की दे दी मैगी की शक्ल

Viral Video Chapati Maggie: हर उम्र के लोगों को मैगी खाना बेहद पसंद होता है। देश के लगभग हर घरों में मैगी जरूरी होती है। चाहे वो किसी हॉस्टल का रूम हो या कोई कोई नौकरी पेशों का फ्लैट मैगी हर कोई रखता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि इसे महज कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर लिया जाता है। हालांकि, इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने रोटी को ही मैगी में बदल दिया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

मैगी से जुड़े इस्टांग्राम रील ने सोशल मीडिया यूजर को काफी चौंका दिया है। इंस्टाग्राम पर रोटी मैगी रील ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसमें  क्लासिक मैगी नूडल्स के बजाय बासी रोटियों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो को मैक सिंह के पेज से पोस्ट किया गया है, जिन्हें  @dietitianmacसिंघ के नाम से जाना जाता है।


सिंह की नई रील में बची हुई चपाती को बदला नूडल में

अपने वजन घटाने के व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध, सिंह की नई रील में बची हुई चपाती को नूडल जैसी स्ट्रिप्स में दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका बताया है। वह बासी रोटियों को काटने से शुरुआत करते हैं और फिर एक बर्तन में तेल गर्म करते हैं। प्याज, हरी मिर्च और टमाटर की प्यूरी को भूनते हुए स्वाद बढ़ाने के लिए लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक सहित मसाले मिलाते हैं। आखिर में वह परोसने से पहले रोटी स्ट्रिप्स को सॉस के साथ मिलाते हैं, जो पारंपरिक मैगी नूडल्स का एक विकल्प  है।

सिंह के वीडियो ने तेजी से हासिल की लोकप्रियता

सिंह के वीडियो ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की, जिसे अभी तक लाखों बार  देखा गया और पसंद किया गया। इस नए डिश ने  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हालांकि, इस डिश ने से बहस चर्चा छेड़ दी है कि क्या रोटी मैगी के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Editor's Picks