Cyber Attack: भारतीय वायुसेना के विमान पर साइबर अटैक, हवा में था विमान तभी हमले का हुआ शिकार, जानिए फिर क्या हुआ....
Cyber Attack: भारतीय वायुसेना के विमान पर साइबर अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान हवा में था तभी साइबर अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया लेकिन...

Cyber Attack: देशभर में साइबर अपराधियों का तांडव जारी है। साइबर अपराधी आम तो आम खास लोगों को भी निशाने पर ले रहे हैं। लेकिन इस बार बेखौफ साइबर अपराधियों ने भारतीय वायुसेना के विमान को ही अपना शिकार बना लिया है। लेकिन वायुसेना के जांबाजों के आगे साइबर अपराधियों की तिगड़म काम नहीं आई और सफलतापूर्वक मिशन पूरा हुआ। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
भारतीय वायुसेना पर साइबर अटैक
दरअसल, भारतीय वायुसेना की ओर से ऑपरेशन ब्रह्मा का आयोजन किया जा रहा है। इस ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार को राहत सम्रागी दी जा रही है। बता दें कि, म्यांमार में भूकंप राहत अभियान के तहत उड़ान भर रहे भारतीय वायुसेना (IAF) के एक विमान को साइबर हमले का सामना करना पड़ा। यह हमला उस वक्त हुआ जब विमान 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत राहत सामग्री लेकर म्यांमार के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। हालांकि, भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।
GPS स्पूफिंग का शिकार हुआ विमान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह साइबर हमला 'GPS स्पूफिंग' के रूप में सामने आया। जिसमें पायलट को नकली सैटेलाइट सिग्नल के जरिए गलत निर्देशांक भेजे जाते हैं। जिससे उनकी लोकेशन भ्रमित हो जाती है। यह तकनीक ऑपरेशनल क्षेत्रों में आम होती जा रही है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि म्यांमार के हवाई क्षेत्र में इस स्पूफिंग को किसने अंजाम दिया। इसका पता लगाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। खासकर तब जब इस क्षेत्र में चीन की रणनीतिक मौजूदगी काफी मजबूत मानी जाती है।
INS नेविगेशन सिस्टम से पूरा किया मिशन
हमले के बावजूद भारतीय वायुसेना के पायलटों ने जीपीएस सिग्नल पर निर्भरता छोड़कर इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) की मदद से विमान की दिशा को नियंत्रित किया और राहत सामग्री को सुरक्षित रूप से गंतव्य तक पहुंचाया।
क्या है ऑपरेशन ब्रह्मा
मालूम हो कि, भारत ने 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के बाद तत्काल राहत मिशन ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया था। इस मिशन के तहत भारत अब तक 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेज चुका है। इसके अलावा भारतीय सेना द्वारा 60 बिस्तरों वाला एक मेडिकल ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा, जो ट्रॉमा, आपातकालीन सर्जरी और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।