Bihar Teacher News: कुछ शिक्षकों की फर्जीगिरी की वजह से फंस गए बिहार के सभी 5 लाख शिक्षक,शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया फरमान..

बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी लगाने के लिए शुरू किए गए ई-शिक्षा कोष एप का कुछ शिक्षकों ने बेजा फायदा उठाना शुरू कर दिया। इस एप के जरिए शिक्षकों को अपनी सेल्फी लेकर हाजिरी लगानी होती है।

BIHAR NEWS
ई-शिक्षा कोष एप में धांधली- फोटो : social Media

Bihar Teacher News: बिहार के कई स्कूलों में शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षा कोष एप का दुरुपयोग कर फर्जी हाजिरी लगाने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को इस एप के जरिए हाजिरी लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन कुछ शिक्षकों ने इस व्यवस्था में धांधली कर दी।


शिक्षकों को अपनी सेल्फी लेकर हाजिरी लगानी होती थी। कुछ शिक्षक पहले से अपनी सेल्फी खींचकर रख लेते थे और फिर अपने साथी के मोबाइल से हाजिरी लगा देते थे। इस तरह वे बिना स्कूल आए ही हाजिरी लगा लेते थे।

जब विभाग को इस बात का पता चला तो उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किया। इसके साथ ही हाजिरी लगाने के नियमों में भी बदलाव किया गया। अब शिक्षकों को सेल्फी के साथ स्कूल के कमरे या परिसर की भी तस्वीर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग के अधिकारी पारस कुमार ने बताया कि सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से हाजिरी जरूर लगानी होगी और नए नियमों का पालन करना होगा।


Editor's Picks