BIHAR WEATHER:बिहार में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, सूबे में लुढ़का रात का पारा, जानिए कब से शुरू होगी कड़ाके की ठंड

बिहार में मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते राज्य में शीतलता बढ़ गई है। दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।

बिहार में मौसम ने ली करवट

BIHAR WEATHER: उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय हो गया है. इसके कारण अंडमान सागर में एक चक्रवाती तूफान सक्रिय हो रहा है, क्योंकि वहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इस बीच, बिहार में ठंड बढ़ने लगी है, सूबे में सुबह और शाम की ठंड महसूस की जाने लगी है. सामान्य से अधिक ठंड  पड़ने की संभावना है.अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है. मानसून की विदाई के बाद आसमान में बादलों का जमावड़ा लगने लगा है. इसका सीधा असर सर्दी पर पड़ा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. ग्रामीण इलाकों में लोगों को हल्का कंबल ओढ़कर सोना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने  उत्तरी हिंद महासागर में एक चक्रवाती तूफान  आने की चेतावनी दी है. इस चक्रवाती तूफान के कारण 22 अक्टूबर के आसपास मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो सकता है. इसका असर बिहार पर भी पड़ने की संभावना है

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 2-3 दिन बिहार  में मौसम साफ रहेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 अक्टूबर को बिहार में मौसम साफ रहेगा. धूप खिलने से कुछ स्थानों पर तापमान बढ़ सकता है.लेकिन अब रात में हल्की ठंडक हो सकती है. 



Editor's Picks