Bihar Politics : औरंगाबाद में आयोजित में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री अशोक चौधरी, लॉ एंड ऑर्डर को बताया सरकार की यूएसपी
Bihar Politics : औरंगाबाद में आज जदयू की ओर से कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए. उन्होंने कहा की लॉ एंड ऑर्डर हमारे सरकार की यूएसपी है....पढ़िए आगे
AURANGABAD : आज औरंगाबाद नगर भवन में हो रहे जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच सम्बोधन के दौरान, अपने सरकार की 16 बर्ष की कार्यकाल का पूरा हिसाब सुनाया।
वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन पूरे बिहार में चल रहा है और सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिला में भेजा गया है। यह कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ साथ 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी भी चल रही है।
बीती रात हुई औरंगाबाद के नवीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय हत्याकांड मामले तथा बिहार में बढ़ती आपराधिक की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर उनके सरकार की यूएसपी है। यही वजह है कि बड़े-बड़े अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपराधियों को संरक्षण नहीं देती है। उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर में अप्रत्याशित सुधार को लेकर कुछ दिन और इंतजार करने की बात कही। उन्होंने लोगो से कानून व्यवस्था कायम करने की खातिर सरकार तथा प्रशासन से सहयोग की अपील भी की।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट