Bihar news: पति ने की पत्नी की क्रूरतापूर्वक हत्या, धारदार हथियार से प्रहार कर सड़क पर छोड़ दिया

पत्नी की क्रूरतापूर्वक हत्या

Bihar news: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के धनाहा थाना क्षेत्र के कठार गांव में शनिवार की देर रात सरिता देवी (35) की उसके पति अमित पटेल ने निर्ममतापूर्वक विजया दशमी को हत्या कर दिया। हत्या के पहले अमित पटेल अपनी पत्नी को उसके मायके, उत्तर प्रदेश के रामकोला थाना क्षेत्र के नवगावा से राजी खुशी अपने सात भाईयों के साथ लेकर आया था और घर लौटने के बाद रात में ही मेला घूमने का बहाना बनाकर उसे सुनसान इलाके की ओर ले गया। रास्ते में घेवहीया और तुनिहवा के बीच सुनसान सड़क पाकर अमित ने धारदार हथियार से उसकी जान ले ली, और वहां से तड़पते हुये पत्नी को छोड फरार हो गया।

 सड़क के किनारे सरिता तड़प तड़प कर मर गई। राहगिरों ने जब आज यानी रविवार की सुबह सड़क के किनारे शव को देखा तो इसकी सूचना धनहा थाना को दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई और शव का पोस्टमार्टम के लिये बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया । हालांकि इस दरमियान पुलिस को शव की पहचान करने में कई घंटे का समय लग गया। शव की पहचान होने के बाद मृतका के मायके को दे दिया गया है ।

रिपोर्ट- आशिष कुमार

Editor's Picks