Bihar News - दीवाने पति का हैरतअंगेज कारनामा, पत्नी छोड़कर हुई फुर्र तो 140 फीट फीट उंचे टावर पर चढ़कर .... दूसरी औरत के पत्नी बनने पर बनी बात

Bihar News - पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र में के कुजलही गांव के युवक की पत्नी अपने मायके चली गयी थी। पत्नी के मायके जाने से युवक इतना गमजदा हो गया कि 140 फिट मोबाइल टावर पर नशे में धुत होकर चढ़ गया और घंटो ड्रामा किया ।

पत्नी के वियोग में परेशान युवक
पत्नी के वियोग में परेशान युवक - फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar News - ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति जब किसी के प्रेम में होता है तो उसके लिए अपना सर्वस्व लुटाने के लिए तैयार रहता है। व्यक्ति अपने प्रेम को अपने आंखो से एक पल भी ओझल नहीं होने देना चाहता है। अगर उसकी पसंदीदा औरत उसके पास नहीं है तो उसे ऐसा लगता है कि जैसे उसके मन में किसी बात की टीस बार बार चुभ रही है। लेकिन कहा जाता है कि जहां प्रेम है वहां विरह भी है।

140 फिट मोबाइल टावर पर  चढ़ गया

 कुछ ऐसा हीं बगहा के नौतन थाना क्षेत्र के कुजलही गांव में हुआ है। जहां एक युवक अपने पत्नी के वियोग में परेशान हुआ कि उसके कारण गांव वाले,थाना पुलिस सब हलकान हो गए । जानकारी के अनुसार नौतन थाना क्षेत्र के कुजलही गांव के युवक की पत्नी अपने मायके चली गयी थी । पत्नी के मायके जाने से वो युवक इतना गमजदा हो गया कि 140 फिट मोबाइल टावर पर नशे में धुत होकर चढ़ गया ।

मेरी पत्नी  को बुला दो

 पत्नी के विरह से परेशान युवक टावर पर चढ़ कर बार बार यहीं कह रहा था कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा,कोई मेरी पत्नी गुड़िया को बुला दो । जसके बाद कई घंटो तक टावर पर ही चढ़ कर ड्रामा करता रहा । उसके ड्रामे को देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई ।  ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी ।

पत्नी को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लाख समझाने की कोशिश की । वह बार –बार अपनी पत्नी को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा।  जिसके बाद पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए दूसरी महिला को बुलाया और टावर पर चढ़े युवक को बताया कि तुम्हारी पत्नी आ गई है।जिसके बाद  महिला को पत्नी समझ युवक टावर से नीचे उतर गया। टावर से नीचे उतरते ही पुलिस ने युवक को दबोच कर थाने ले गई ।

रितिक की रिपोर्ट 


Editor's Picks