Bihar Train Accident: बिहार में ट्रेन हादसा,दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस की बोगी पटरी से उतरी,यात्रियों में हड़कंप...

बिहार में फिर ट्रेन हादसा हुआ है। दिल्ली-दरभंगा स्पेशल का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है। पनियाहवा नरकटियागंज रेलखंड के भैरोगंज हरिनगर स्टेशन के बिच पर ट्रेन नम्बर 04068 का एक बोगी पटरी से उतर गई । पनियाहवा-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेन हादसा हुआ है ।

train accident in bihar
बिहार में ट्रेन हादसा- फोटो : symbolic

Bihar Train Accident:बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है बक्सर –दिल्ली-दरभंगा स्पेशल का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है। पनियाहवा नरकटियागंज रेलखंड के भैरोगंज हरिनगर स्टेशन के बिच पर ट्रेन नम्बर 04068 का एक बोगी पटरी से उतर गई । जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया, हालांकि गनीमत रही किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर रेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारी पहुंच गए है और मामले की जांच कर रहे है।  दिल्ली-दरभंगा स्पेशल का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है। बगहा के  पनियाहवा नरकटियागंज रेलखंड के भैरोगंज हरिनगर स्टेशन के बिच पर ट्रेन नम्बर 04068 का एक बोगी पटरी से उतर गई । पनियाहवा-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेन हादसा हुआ है जिससे भैरोगंज-हरिनगर के बीच ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है।ट्रेन में सवार सभी यात्री घबरा गए। बोगी में बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राहत और बचाव कार्य कार्य जारी है। वहीं भैरोगंज-हरिनगर के बीच ट्रेन का परिचालन बाधित हो हया है । हालाकि अप लाइन से ट्रनों आवाजाही जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की। उच्च अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजने की बात उन्होंने कही। पनियाहवा के पास दिल्ली-दरभंगा स्पेशल का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है, राहत और बचाव कार्य जारी है।

रिपोर्ट-नागेंद्र प्रसाद

Editor's Picks