BIHAR CRIME NEWS : बांका में बेख़ौफ़ बदमाशों ने फाइनेन्स कर्मी को लूटपाट के दौरान मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

BIHAR CRIME NEWS : बांका में लूटपाट के दौरान फाइनेन्स कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है...पढ़िए आगे

BIHAR CRIME NEWS : बांका में बेख़ौफ़ बदमाशों ने फाइनेन्स कर्मी को लूटपाट के दौरान मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
फाईनेन्स कर्मी को मारी गोली - फोटो : chandrashekhar bhagat

BANKA : बांका थाना के दुधारी चक्काडीह गाँव के पास उज्जीवन फाइनेंस कम्पनी के कर्मी अभिषेक कुमार के साथ लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने गोली मार दीl जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया l घायल कर्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बांका सदर अस्पताल लाया गयाl जहाँ उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गयाl लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयीl 

बैंक के मैनेजर डब्लू कुमार ने बताया की अभिषेक बांका थाना के चक्काडीह बिशारा गाँव से कलेक्शन करके ब्रांच लौट रहा थाl तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया l अभिषेक कुमार बांका जिले के रजौन थाना के धौनी गांव का रहने वाला था l घटना के बाद बांका पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एबं छानबीन मे जुट गयी है l   

बता दे की ब्रांच मैनेजर डब्लू कुमार ने बताया कि 7 दिन पहले भी मृतक अभिषेक कुमार को कुछ अपराधियों  ने चक्का डीह गांव के पास रोका थाl लेकिन अभिषेक कुमार किसी तरह वहां से भाग निकले और ब्रांच पहुंचकर अपने मैनेजर को घटना की जानकारी दी और मैनेजर ने बांका थाना में लिखित आवेदन देकर अपराधियों की घर पकड़  की  मांग कीl लेकिन आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुईl अगर समय रहते कार्रवाई होती तो फाइनेंस कर्मी की शायद जान बच जाती। 

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट


Editor's Picks