Crime in Bihar: बांका के कटोरिया में महिला ने पांच वर्षीय पुत्र के साथ की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Crime in Bihar: बांका के कटोरिया में सास से विवाद कर घर निकली थी ,खोज बीन करने पर मंगलवार को सुबह ट्रेन की पटरी पर शव मिला।कटोरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा है।

 ट्रेन से कटकर पांच वर्षीय पुत्र के साथ की आत्महत्या
ट्रेन से कटकर पांच वर्षीय पुत्र के साथ की आत्महत्या- फोटो : Reporter

Crime in Bihar: बांका के कटोरिया में सास से विवाद कर  घर निकली थी ,खोज बीन करने पर मंगलवार को सुबह ट्रेन की पटरी पर शव मिला।कटोरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा है।ट्रेन से कटे मां बेटा  कटोरिया थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव निवासी राजेश यादव का 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी एवं 5 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के नाम से पहचान हुई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का पति राजेश यादव का  दूसरी पत्नी थी जिसमें मात्र इकलौता पुत्र रंजन कुमार था ।इससे पहले दूसरी पत्नी में एक पुत्र दीपक कुमार 22 वर्ष एवं पुत्री खुशबू कुमारी 14 वर्ष बताया गया पुत्री खुशबू कुमारी की जन्म देने के बाद  पहली पत्नी का देहांत हो जाने के वाद थाना क्षेत्र के सलैया गांव में  दूसरी पत्नी किये जिसमे एकलौता पुत्र रंजन कुमार था । दोनों का साया माथे से उठ गया। पहली पत्नी में पुत्र दीपक कुमार कोलकाता में मजदूरी का काम करते हैं। जबकि पुत्री खुशबू कुमारी प्रोन्नत मध्य विद्यालय राधानगर में पढ़ाई कर रही है।

घटना को लेकर राजेश यादव ने बताया सोमवार को सास पुतोह में कहां सुनी हुई और मां के साथ धान खेत बहियार चले गए शाम जब घर लौटे तो पत्नी व बच्चा घर में नहीं देखकर काफी खोजबीन किया बाबजूद  पता नहीं चला सुबह जब ग्रामीणों द्वारा शोरगुन की आवाज सुनाई दी तो हम लोग ट्रेन के पटरी पर आकर देखा तो पत्नी व मेरा लड़का दोनों रेल से कट कर शव पड़ा है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट।

Editor's Picks