Bihar Road Accident: बाइक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर, सात लोग घायल, हालत गंभीर
Bihar Road Accident: बांका के अमरपुर शाहकुण्ड मुख्य पथ पर शुक्रवार की रात्रि किरणपुर मोड़ के समीप ऑटो व बाइक की जबरदस्त टक्कर में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी ऑटो सवार लक्ष्मीपुर गांव निवासी गुलशन सागर, सुदर्शन कुमार, श्वेता कुमारी, लता कुमारी, प्रीति कुमारी व रोहित यादव तथा बाइक सवार लौगाय गांव निवासी शिव कुमार को अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार गुलशन सागर अपने भाई बहन एवं बहनोई के साथ ऑटो पर सवार होकर कुशमाहा से दशहरा का मेला देख कर वापस घर लौट रहे थे। वही शिव कुमार बाइक से शाहकुण्ड की तरफ जा रहे था । उसी वक्त किरणपुर मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दिया।
ग्रामीणों कि मदद से एंबुलेंस के द्वारा सभी ज़ख्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने सभी ज़ख्मियों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-चंद्रशेखर कुमार भगत