Accident in Begusarai: तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में मारा धक्का, एक की मौत, पांच घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में जबरदस्त धक्का मार दिया। इससे टेंपो पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

BIHAR NEWS
रफ्तार ने ली एक की जान- फोटो : Reporter

Accident in Begusarai: बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में जबरदस्त धक्का मार दिया। वहीं  टेंपो पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि टेंपो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सभी घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास की है। मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम वार्ड नंबर 7 के रहने वाले स्वर्गीय गोरख यादव का पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है।

 इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धीरज कुमार खगड़िया से काम कर टेंपो पर सवार होकर अपने घर शालिग्राम गांव लौट रहे थे तभी जीरो माइल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में भीषण टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया है कि टेंपो पर सवार धीरज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है।

 वहीं सभी घायलो को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल धीरज की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी। 

मौके पर साहेबपुर कमाल थाने पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री


Editor's Picks