BIHAR CRIME NEWS: बेगूसराय में अपराधियों ने घर पर चढ़कर जमकर की गोलीबारी,पांच लोग घायल, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

BIHAR CRIME NEWS: बेगूसराय में अपराधियों ने घर पर चढ़कर जमकर की गोलीबारी,पांच लोग घायल, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

BIHAR CRIME NEWS: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने घर पर चढ़कर पिता पुत्र सहित पांच लोगों को लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से बेहरमी से पिटाई कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है और साथ ही साथ अपराधियों ने प्रमोद सिंह के ऊपर जमकर गोलीबारी की और इस गोलीबारी में प्रमोद सिंह दोनों पैर में गोली लग गई। जबकि आरोपी पंकज सिंह को भी हाथ में गोली लग गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

वही इस गोलीबारी और मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी भवानंदपुर गांव की है। घायल सभी व्यक्ति की पहचान भवानंदपुर गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह पुत्र रमन कुमार पुत्री करिश्मा कुमारी और अमन कुमार एवं रामनरेश सिंह शामिल हैं।

 इस घटना के संबंध में घायल अमन कुमार ने बताया है कि 12 अक्टूबर को घर में घुसकर अपराधियों के द्वारा पूरे परिवार की पिटाई कर दी गई थी। इस पिटाई में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बताया है कि अपराधियों के खिलाफ मटिहानी में मामला दर्ज होने के बाद अपराधी और बौखला गय। आज जब हम अपने पिताजी के साथ घर जा रहे थे। तभी रास्ते में ही पंकज सिंह, चंदन सिंह, दीपक कुमार, फंटूश कुमार, देवेंद्र सिंह, रास्ते में ही घेर लिया। और कहने लगा कि केस तुम किए हो केस उठाओ नहीं तो सभी लोगों को जान से मार देंगे। तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ मुझ पर गोली चला दी। गोली चलने के बाद किसी तरह वहां से भाग कर अपने घर पहुंचे। पीछे से सभी अपराधी भी घर पर पहुंच गया।और घर पर चढ़कर सभी अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया और घर में घुसकर लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है की पूरी तरह से सभी लोगों को पहले बेहरमी से पिटाई की। इससे भी मन नहीं भरा तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया ।उन्होंने बताया है कि इस गोलीबारी में मेरे पिता प्रमोद सिंह को पर में गोली लग गई। उन्होंने बताया है कि कई घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा। अगर से समय पुलिस पहुंच जाती तो इस तरह की घटना नहीं होता। इस दौरान परिजनों ने बताया है कि 1 साल पूर्व भी अपराधियों के द्वारा घर पर चढ़कर मारपीट की थी और मेरी मां को आरोपी पंकज सिंह के द्वारा बांधकर बेरहमी से पिटाई किया था और लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि उसे मामले में भी उसे पर मामला दर्ज हुआ था। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण लगातार अपराधी का मनोबल बढ़ता ही चला गया। लगातार अपराधियों के द्वारा घर पर चढ़कर केस उठाने की धमकी दी जा रही थी। केस नहीं उठाने के कारण 12 अक्टूबर को भी घर पर चढ़कर अपराधियों के द्वारा पूरे परिवार को पिटाई बेहरमी में से की गई थी। 

हालांकि इस गोलीबारी में आरोपी पंकज सिंह को भी हाथ में गोली लग गई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही इस घटना के बाद घटनास्थल पर मटिहानी थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks