Bihar Crime News: बेगूसराय में स्नान करने गए युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल
Bihar Crime News: बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट लूटपाट के इरादे से एक युवक पर हमला कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान दरभंगा जिले के मानीगांछी थाना क्षेत्र के रहने वाले उत्तम दास का पुत्र गंगा कुमार दास के रूप में हुई है।
Bihar Crime News: बेगूसराय के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट पर एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। दरभंगा जिले के मानीगांछी थाना क्षेत्र के रहने वाले उत्तम दास के पुत्र गंगा कुमार दास को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के प्रयास में गोली मार दी।
गंगा कुमार दास अपने परिवार के साथ सोमवार की रात सिमरिया गंगा में स्नान करने आए थे। शौच के लिए खेत की ओर गए गंगा कुमार दास पर अचानक अपराधियों ने हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे।घायल अवस्था में गंगा कुमार दास को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने गंगा कुमार दास से लूटपाट करने का प्रयास किया था। जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। चकिया थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है और इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार, गंगा कुमार दास जब शौच के लिए खेत की ओर गए तो अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल गंगा कुमार दास को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि वे सभी बीती रात सिमरिया गंगा में स्नान करने आए थे। घटना के समय गंगा कुमार दास खेत की ओर गए थे। गोली की आवाज सुनकर जब वे दौड़े तो अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री