Bihar Crime News: पीपी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती करने पहुंचे चार बदमाश, सुरक्षा गार्ड ने दो अपराधियों को मारी गोली, अभी अभी

Bihar Crime News: बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित पीपी ज्वेलर्स में आज दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई. चार बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान में घुसकर लूटपाट की कोशिश की

 PP Jewelers in broad
पीपी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती- फोटो : Ajay sastri

Bihar Crime  News:  बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित पीपी ज्वेलर्स में आज दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई. चार बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान में घुसकर लूटपाट की कोशिश की। हालांकि, दुकान के अंदर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने हवाई फायरिंग करते हुए बदमाशों को खदेड़ने का प्रयास किया। इस दौरान अफरातफरी के बीच गोलीबारी हुई और दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, अन्य तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित पी पी ज्वेलर्स की है। बताया जा रहा है कि चार की संख्या में अपराधी आया और हथियार के बल पर लूटपाट करने का जीवराज प्रयास किया तभी अंदर में सुरक्षा गार्ड ने गोली चल दिया जिसमें दो अपराधी को गोली लग गई है और दो अपराधी मौके से फरार हो गया है। इस घटना के बाद लोगों ने खादेड़  कर एक अपराधी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी है हालांकि इस घटना के बाद मौके पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न बना हुआ है. वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है हालांकि इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है

(खबर अपडेट हो रही है)


रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks