Bihar Crime News : बेगूसराय में बदमाशों ने इंटर के छात्र को गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar Crime News : बेगूसराय में बेख़ौफ़ बदमाशों ने इंटर के छात्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है....पढ़िए आगे
BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के NH-31 स्थित बलदानी दुर्गा के लोहिया नगर गुमटी के समीप पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने घायल युवक को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है।
घायल युवक की पहचान कटिहार जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड-1 के रहने वाले मनोज राय का 17 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना मिली है की बलिदानी दुर्गा के समीप NH-31 झोपड़पट्टी के पास एक युवक की गोली मारकर घायल कर दिया है।
डीएसपी ने कहा की फोन के द्वारा घायल की मां से पूछने पर बताया कि इनके पिता की मृत्यु हो गई थी। तब से बेगूसराय जिले की लोहिया नगर स्थित झोपड़पट्टी में रहकर चौका बर्तन का काम करते है। घायल शिवम कुमार जेके हाई स्कूल में पढ़ता है, वो इंटर का छात्र है।
घटना के बारे में ऐसा प्रतीत होता है कि किसी असामाजिक तत्वों के संगत में रहा करते होगा। इसी आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया होगा। घायल युवक के साथ किसी तरह की लूटपाट नहीं हुई है। हालांकि पूरे मामले की पुलिस के द्वारा तहकीकात की जा रही है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    