Bihar Crime News- बेगूसराय में पीपी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
Bihar Crime News- बेगूसराय के चर्चित पी पी ज्वेलर्स लूट कांड मामले में पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल एक देसी कट्टा बरामद किया है।
Bihar Crime News - बेगूसराय के चर्चित पी पी ज्वेलर्स लूट कांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल एक देसी कट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बेगूसराय एवं मुजफ्फरपुर के अपराधियों ने पी पी ज्वेलर्स लूटकांड को घटना को अंजाम दिया था।
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर सोमवार के दोपहर 1 बजे दिन में 6 की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान मौके वारदात पर दो अपराधी को पकड़ लिया गया था और साथ ही साथ जमकर धुनाई की गई थी। वहीँ दुकानदार के द्वारा गोली मारकर भी घायल किया गया था। इस घटना के संबंध में बेगूसराय की एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि 6 की संख्या में पी पी ज्वेलर्स अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि मौके वारदात पर दो अपराधी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद चार अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से हथियार गोली भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बताते चलें कि अभी भी कई अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
बेगूसराय से अजय शाश्त्री की रिपोर्ट