Breaking: बेगूसराय में डीएम को बनाया बंधक! इलाका छावनी में तब्दिल, सात थानों की पुलिस मौजूद

अन्यत्र आशियाने की मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी के लोगों ने डीएम को बंधक बना लिया। झुग्गी झोपड़ी के लोग बेगूसराय डीएम को लोग एक घंटे से बंधक बनाए हुए हैं।

bihar News
बेगूसराय में डीएम को झुग्गी झोपड़ी के लोगों ने बनाया बंधक!- फोटो : Reporter

Bihar news: अपना आशियाना हटाए जाने से नाराज लोग जमकर बवाल कर रहे हैं। अन्यत्र आशियाने की मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी के लोगों ने डीएम तीसर तुषार सिंगल को बंधक बना लिया। झुग्गी झोपड़ी के लोग बेगूसराय डीएम तीसर तुषार सिंगल को  लोग एक घंटे से बंधक बनाए हुए हैं।बेगूसराय जिले के आधा दर्जन थाना सहित सभी पुलिसकर्मी डीएम को छुड़ाने के लिए पहुंचे हैं हालांकि झुग्गी झोपड़ी के गरीब मजदूर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।  डीएम तीसर तुषार सिंगल को अभी भी बंधक बनाए हुए हैं

पुस्तकालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी को लोगों ने बंधक बना लिया है। जिलाधिकारी के बंधक बनाने की खबर मिलते हीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ हैं।

बेगूसराय के एपी घटनास्थल पर पहुंच गए  हैं। साथ ही सात थानों की पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है।

लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दिल हो गया है। बता दें अतिक्रमण को लेकर के झुग्गी झोपड़ी के लोगों ने बेगूसराय संग्रहालय के पास डीएम का पहले तो घेराव किया इसके बाद बंधक बना लिया है।  लोग करीब घंटा भर से डीएम के सामने अपनी मांग रख रहे हैं।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks