Bihar crime News: बेगूसराय में 4 दिन से लापता युवक की मिली लाश, गंगा नदी में तैरता मिला शव

Bihar News: बेगूसराय में एक युवक का शव चार दिन बाद गंगा नदी से बरामद किया गया है.मृतक की पहचान बम बम कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जो एक निजी फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत था

गंगा नदी में तैरता मिला शव

Bihar crime News:  बेगूसराय में पिछले 4 दिन से लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । काफी मशक्कत के बाद शव को गंगा नदी से बरामद किया गया। उक्त घटना में परिजनों ने हत्या के बाद शव को गंगा में फेंकने की बात बताई है तथा पुलिस से पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की है। मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी बम बम कुमार मिश्रा के रूप में की गई है। 

बताया जा रहा है कि बम बम कुमार एक निजी फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करता था और वह गोपालगंज में कार्यरत था। पिछले 15 दिनों से छुट्टी लेकर वह गांव में ही रह रहा था । परिजनों ने बताया की 16 अक्टूबर को बम बम से बात हुई थी और उसके बाद उससे बात नहीं हो पा रही थी। 

बम बम की बाइक खगड़िया रेलवे स्टेशन के पार्किंग से बरामद की गई है तथा बम बम का शव मटिहानी थाना क्षेत्र के राम दीरी गंगा घाट से बरामद की गई है । परिजनों के अनुसार पिछले तीन दिनों से बम बम की खोजबीन की जा रही थी और बीते शाम बम बम का शव मिलने के बाद पुलिस भी सकते में है । 

पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है ।

रिपोर्ट-अजय शास्त्री

Editor's Picks