Bihar Police : बिहार एसटीएफ ने पचास हजार के ईनामी कुख्यात बदमाश को दबोचा, बेगूसराय में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई जारी है. बुधवार को बेगूसराय में कई गंभीर अपराधों का मामलों में वांछित एक इनामी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. उस पर 50 हजार का इनाम था.
Bihar Police : बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पचास हजार का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ खुशदील को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. वांछित अपराधी बेगूसराय जिला का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि बुधवार को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया.
एसपी मनीष ने बताया कि पचास हजार का ईनामी कुख्यात दिलखुश जिले के बीरपुर थानाक्षेत्र के साहूरी का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस को 1 देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और एक बाईक मिला है. आरोपी के खिलाफ बेगूसराय जिला के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है.
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Editor's Picks