Bihar News: बेगूसराय में 15 दिनों से लापता महिला की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गूसराय में एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बोरे में बंद कर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। इस महिला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली गई।वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Bihar News

Bihar News: बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर दियारा में एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान सीतारामपुर गांव निवासी जुगी महतो की पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सीता देवी पिछले 15 दिनों से लापता थी। उनके पति जुगी महतो ने मटिहानी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।शनिवार को सीतारामपुर दियारा में एक पानी भरे गड्ढे से एक बोरा बरामद हुआ। बोरे के अंदर सीता देवी का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जुगी महतो ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा था और उसने ही उनकी पत्नी की हत्या कर शव को फेंका है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री


Editor's Picks