Crime In Begusarai: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने की युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में हड़कंप

अपराधियों ने युवक को बेहरमी में से पीट-पीटकर हत्या कर शव बहियार में फेंक दिया है। शव के पास से एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है।

Crime In Begusarai
युवक की हत्या से हड़कंप- फोटो : Reporter

Crime In Begusarai: बेगूसराय में  बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को बहियार में फेंक दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। 

यह घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बहियार की है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब कुछ लोग शौच के लिए बहियार की ओर गए, तो उन्होंने एक अज्ञात युवक का शव वहां पड़ा हुआ देखा। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने लोहिया नगर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 लोगों का कहना है कि किसी अपराधी ने युवक को बुरी तरह पीटकर उसकी हत्या की और शव को बहियार में फेंक दिया। पुलिस ने शव के पास से एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks