Crime In Begusarai: बेगूसराय में घर से बुला कर बीच सड़क पर अपराधियों नें य़ुवक को घोंपा चाकू, गंभीर हालत में रेफर

बेगूसरायमें बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर बीच सड़क पर चाकू मार कर फेंक दिया। वही अपराधियों के द्वारा युवक की चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

Crime In Begusarai
सड़क पर बदमाशों का आतंक- फोटो : Reporter

Crime In Begusarai: बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर बीच सड़क पर चाकू घोंपा है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पचम्बा स्कूल के समीप हुई।घायल युवक की पहचान सिंघल थाना क्षेत्र के लड्डवारा वार्ड नंबर 4 के रहने वाले मोहम्मद आलमगीर का 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अमीर सोहेल उर्फ मोनू के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अपराधियों ने मोनू को शराब पिलाकर पहले जमकर पीटा और फिर चाकू मारकर मरा समझकर सड़क पर फेंक दिया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बेगूसराय सदर अस्पताल ले गई। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

परिजनों ने बताया कि मोनू का किसी से कोई विवाद नहीं था। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सदर डीएसपी वन सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks