Crime In Begusarai: बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में दवाई विक्रेता युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में दवाई विक्रेता युवक की मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

संदिग्ध अवस्था में दवाई विक्रेता युवक की मौत - फोटो : Reporter

Crime In Begusarai: बेगूसराय में एक दवाई विक्रेता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना चकिया थाना क्षेत्र में हुई। 

मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के गंगा प्रसाद बिन टोली गांव के निवासी स्वर्गीय कालों शाह के पुत्र राम भजन शाह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राम भजन शाह बृहस्पतिवार की शाम को दवाई बेचकर अपनी साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान चकिया के निकट उनकी संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना परिवार को मिली। 

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी चकिया थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कुछ लोगों का कहना है कि युवक की मृत्यु सड़क दुर्घटना के कारण हुई है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री