Crime In Begusarai: 48 घंटों में चार हत्याओं से दहले लोग, अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Crime In Begusarai: बेगूसराय में पिछले 48घंटे में 3लोगों की हत्या और चौथे व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है तो पुलिस पर भी सवाल खड़े होने शुरु हो गए हैं।

चार हत्याओं से दहले लोग- फोटो : reporter
Crime In Begusarai: बेगूसराय के सीवरी पुल के राजपुर सोझी घाट के समीप आम के बगीचे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यह घटना मंझौल थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बता दें पिछले 48 घंटों में जिले में तीन हत्याओं की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब इस चौथी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री
Editor's Picks