Accident in Bihar:दिवाली से पहले बेगूसराय में दर्दनाक हादसा, मासूम की मौत, परिवार में कोहराम

बेगूसराय जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मकरदही के पास एक दिल दहलाने वाली घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी सुधीर ठाकुर की पुत्री आकृति कुमारी के रूप में हुई है।

Accident in Bihar
दिवाली से पहले हादसा- फोटो : Reporter

Accident in Bihar: बेगूसराय जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मकरदही में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। मृतक बच्ची की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी सुधीर ठाकुर की पुत्री आकृति कुमारी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार ई-रिक्शा से सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। तभी मकरदही के पास अचानक आकृति ई-रिक्शा से गिर गई और ई-रिक्शा उसके सिर से कुचल गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Report-Ajay Shastri


Editor's Picks