BEGUSARAI NEWS : बेगूसराय में आमरण अनशन पर बैठे पूजा समिति के सदस्य, एसडीओ पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

आमरण अनशन पर पूजा समिति के सदस्य

BEGUSARAI : बेगूसराय के बखरी अनुमंडल पदाधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य आज से सामूहिक रूप से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। बताते चले की पिछले दिनों बखरी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। इस के विरोध में आज सभी लोग मंदिर के परिसर में ही आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। वही आयोजकों ने इस मामले में बेगूसराय के डीएम समेत कई वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर अपने गुस्से का इजहार किया है। 

बताया जाता है कि बखरी के श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा समिति ने डीएम को लिखे पत्र में एसडीओ सन्नी कुमार सौरव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उस पत्र में कहा गया है कि श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा समिति पिछले 33 वर्षों से दुर्गा मेला का आयोजन करती आ रही है। लेकिन इस बार अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव द्वारा समिति के सदस्यों और पदाधिकारी को शांति समिति की बैठक से लेकर हर मौके पर अपमानित किया गया है। समिति सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इसी के विरोध में आज से सभी लोग अमर अनशन पर बैठ गए हैं। 

इस दौरान उन्होंने कहा है कि बकरी के अनुमंडल पदाधिकारी सनी सौरभ के द्वारा पूजा समिति के सदस्यों के साथ गलत व्यवहार किया है। साथ ही सनातन धर्म से खिलवाड़ किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि रविवार की शाम करीब 7 बजे वैष्णवी मंदिर के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष रामचंद्र केसरी, सचिव सुरेंद्र कुमार राय, सह सचिव संतोष साहू समेत दर्जनों पदाधिकारी और समिति सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार और अपमानित करने का व्यवहार किया गया है। पूजा समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव पर बेवजह एफआईआर करने और जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। 

समिति का कहना है कि माता का जागरण कार्यक्रम को भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रोक दिया गया है। यह एसडीओ के रवैया से पूरी तरह से गलत है। मंदिर समिति के सदस्यों ने एसडीओ पर हजारों लोगों और हिंदू धर्म की भावना को आघात पहुंचाने का काम किया है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Editor's Picks