Bihar Accident News: बेगूसराय में रफ्तार ने ली बच्चे की जान, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

रफ्तार का कहर

Bihar Accident News: बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया। जिससे मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।इस मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और घंटे तक पुलिस प्रशासन खिलाकर हंगामा शुरू कर दिया। 

साथ ही साथ ट्रैक्टर चालक को लोगों ने खादेड़ कर पकड़ लिया और उसको घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधारपुर के समीप की हैं। मृतक मासूम बच्चे की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के विनलपुर गांव के रहने वाले बबलू महतो के 7 वर्षीय पुत्र राजवीर के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मासूम बच्चे घर के सामने खेल रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम बच्चे को कुचल दिया। जिससे मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज क्रम में मौत हो गई। 

मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने बताया है कि ट्रैक्टर चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसे एक रूम में बंद कर दिया। हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघरा थाना पुलिस को दी। मौके प्रत्येक रात थाने के पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है सड़क जामकर रखे है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks