BIHAR NEWS : बेगूसराय में घर में आग लगने से लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख, आधा दर्जन बकरियों की झुलसने से हुई मौत
BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। जहां आग लगने से एक घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। साथ ही साथ घर में रखें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वही इस आग लगी में आधा दर्जन बकरियों की झुलसकर मौत हो गई।
घटना बलिया थाना क्षेत्र बड़ी बलिया वार्ड नंबर 4 की है। बताया जा रहा है कि बीती रात अचानक एक घर में आग लग गई। जिसमें 6 बकरियों झुलस गई। जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी टीम को दी।
मौके दमकल कर्मी के टीम पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 12 बजे रात में बड़ी बलिया वार्ड नंबर-4 के रहने वाले बैजनाथ चौधरी के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के दौरान घर में कोई नहीं था। जिसे अप्रिय घटना होने से टल गया।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Editor's Picks